![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhrGL_sGc7HInU193K4giX4seq7IvHJmfGDmkhtDkMTpSzh8uh5iuZaINRO9ao3XHPjiSWi6_Ix5ws8nBWyT7uJeT3Lq4HKGMsKpGg6oyCVo5iUm7lcPxWMQwZjDOlC0si-J4p2LyM6bCM/s1600/55.png)
कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने एक सवाल के जरिए शुक्रवार को प्रदेश सरकार से पूछा कि बीते पांच वर्षो में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रचार और विशेष अवसरों के प्रचार के लिए कुल कितनी राशि खर्च की गई। इस सवाल का जवाब देते हुए मिश्रा ने बताया कि "बीते पांच वर्षो में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रचार पर कुल 1,19,99,82,879 रुपये की राशि खर्च की गई। मिश्रा ने बताया, "विशेष अवसरों के प्रचार पर 1,95,43,72,353 रुपये के विज्ञापन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को दिए गए।
जल संसाधन मंत्री डा. मिश्रा द्वारा सदन में दिए गए जवाब और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को पांच वर्ष की अवधि में दिए गए विज्ञापन पर व्यय हुई राशि को जोड़ें तो वह 3,15,43,55,232 रुपये होती है। जीतू पटवारी का आरोप है कि उन्होंने उन संस्थानों की सूची मांगी थी, जिन्हें विज्ञापन जारी किए गए हैं, मगर वह सूची उपलब्ध नहीं कराई गई।