मोदी के आगे श्रीमान नहीं लगाया, 7 दिन की सेलेरी कट गई | NATIONAL NEWS

नई दिल्ली। भारत के सीमा सुरक्षा बल में कार्यरत एक जवान का 7 दिन का वेतन इसलिए काट लिया गया क्योंकि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम के आगे सम्मानसूचक शब्दों श्रीमान या फिर माननीय का उपयोग नहीं किया। बीएसएफ के अधिकारियों ने इस कार्रवाई को गलत माना है। दरअसल, जवान ने पीएम मोदी का नाम ही नहीं लिया था। उसने केवल एक वाक्य कहा था 'मोदी प्रोग्राम।'

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक घटना 21 फरवरी की है। बीएसएफ की हर युनिट को सुबह परेड में शामिल होकर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होती है। इसे ही जीरो परेड कहा जाता है। बीएसएफ का जवान संजीव कुमार वेस्ट बंगाल के नादिया जिले में तैनात है। बटालियन के कमांडिग अफसर कमांडेंट अनूप लाल भगत ने संजीव कुमार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का फैसला किया। 

अपने ऑर्डर में उन्होंने लिखा कि जीरो परेड के दौरान रिपोर्टिंग के समय आपने मोदी प्रोग्राम जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जो कि माननीय प्रधानमंत्री के खिलाफ असम्मान प्रकट करता है। इसके एवज में उन्हें 7 दिनों की सैलेरी जमा कराने के आदेश दिए गए हैं। बीएसएफ के अधिकारियों ने इस सजा को अनावश्यक करार दिया है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!