लेबरकोर्ट जज के यहां ACB का छापा, कालाधन की तलाश | NATIONAL NEWS

हैदराबाद। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने जिला जज कैडर के एक न्यायिक अधिकारी के यहां स्थित आवास और आंध्र प्रदेश में अन्य स्थानों पर एकसाथ छापेमारी कर उनसे कथित तौर पर संबंधित 3.57 करोड़ रुपये की संपत्ति के दस्तावेज हासिल किए हैं। यह कार्रवाई कालाधन की तलाश में की गई। एसीबी की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि हैदराबाद और पश्चिम गोदावरी जिलों में जज और उनके रिश्तेदारों के घरों की तलाशी ली गई। 

विज्ञप्ति में कहा गया है कि नामपल्ली स्थित मेट्रोपोलिटन आपराधिक अदालत परिसर के श्रम अदालत में पीठासीन अधिकारी(न्यायिक अधिकारी) एम गांधी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है। आय से अधिक संपत्ति के मामले की शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की गई। प्रोसेडिंग अधिकारी पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने आय से अधिक करोड़ों रूपयों की संपत्ति इकठ्ठा की है। बताया जा रहा है कि उच्च न्यायालय की अनुमति के बाद ही लेबर कोर्ट के प्रोसिडिंग अधिकारी (जज) के खिलाफ एसीबी के अधिकारियों ने छापे की कार्रवाई की।

प्रेस रिलीज में बताया गया है कि निम्न दस्तावेज प्राप्त हुए हैं। जांच अभी जारी है: 
पश्चिम गोदावरी जिले में 18.22 एकड़ जमीन। 
हैदराबाद में 2 फ्लैट और 1 तीन मंजिला मकान। 
तीन लक्झरी कार। 
1 किलो सोना। 
4 किलो चांदी। 
1.5 किलो स्वर्ण आभूषण। 
बैंक खाते में 9 लाख रुपए। 
घर में 89 हजार रुपए नगद। 
33 लाख रुपए निवेश योजनाओं में जमा। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });