
1. शेयरइट (Shareit)
शेयरइट एप इस मामले में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाले एप्लिकेशन है। इसे सबसे पहले आप अपने फोन में इंस्टॉल करें वहीं ध्यान रहे कि जिस डिवाइस में आप डाटा भेजना या मंगवाना चाहते हैं उसमें भी शेयरइट एप इंस्टॉल हो। इसके जरिए आप एक एंड्रराइड फोन से दूसरे एंड्रराइड फोन में अपना डाटा इंन्पोर्ट और एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
ShareIt के फीचर्स
* सभी प्रकार की फाइल्स को कहीं भी कभी भी शेयर करें।
* ब्लूटूथ से 200 गुणा ज्यादा स्पीड।
* ना डेटा केबल की जरूरत और ना इंटरनेट कनेक्शन की।
* एंड्रराइड, एप्पल (iPhone/iPad), विनडो फोन, विनडे कंप्यूटर और मैक सभी में उपयोगी।
2. ज़ेंडर (Xender)
Xender भी शेयरइट जैसा ही एक एप है जिससे आप डाला शेयर आसानी से कर सकते हैं। इस एप से भी आप वाईफाई के जरिए फाइल्स शेयर कर सकते हैं। इससे आप एक बार में कई डिवाइस में एक साथ फाइल्स को शेयर कर सकते हैं.
Xender के फीचर्स
* ना डेटा केबल की जरूरत और ना इंटरनेट कनेक्शन की।
* कुछ सेकेंड्स में डाटा ट्रांस्फर।
* एक बार में 4 डिवाइस में शेयर।
* इससे फाइल्स, गाने, वीडियो, एप्लिकेशन सब कुछ हो सकते हैं ट्रांसफर।
3. सुपरबीम (SuperBeam)
सुपरबीम भी डाटा शेयर करने का एक अच्छा माध्यम है। इसमें भी शेयरइट और ज़ेंडर के जैसे फीचर्स हैं। इस एप की खासियत है कि यह आपके एंड्रराइड फोन और टेबलेट के एक जोड़े को कंप्यूटर से जोड़ देता है। सुपरबीम आपके डिवाइस का जोड़ा NFC और QR कोड से बनाता है। इस वजह से सुपरबीम में आपको कोई क्लिक किए बिना शेयर करने की सुविधा मिलती है।
SuperBeam के फीचर्स
* वाईफाई जोन में जल्दी ट्रांस्फर।
* किसी भी टाइप की बड़ी से बड़ी फाइल्स ट्रांस्फर।
* सभी ट्रांस्फर की रिकॉर्ड भी सुरक्षित।
4. पोर्टल (PORTAL)
पोर्टल के जरिए भी आप फाइल्स, फोल्डर, गाने, विडियो को कंप्यूटर से फोन में भेज सकते हैं। इसके लिए बस एप को डाउनलोड करें उसके आने वाले कोड को स्कैन करें और फाइल्स ट्रांस्फर करें। इसके जरिए आप जितनी मर्जी फाइल्स को एक साथ शेयर कर सकते हैं।
Portal के फीचर्स
* एक बार में तेजी से बहुत सारे फाइल्स को भेजने की सुविधा।
* शेयर करने की बहुत ही आसान प्रक्रिया।
* Portal से शेयर होने वाली फोटो और वीडियो सीधा फोन गलैरी में सेव हो जाती है।
5. वाईफाई शूट (WiFi Shoot)
वाईफाई शूट गूगल प्ले स्टोर पर मिलने वाला पहला वायरलेस शेयरिंग एप्लिकेशन हैं। इसके जरिए ही लोगों ने सबसे पहले अपने एंड्रराइड्स फोन शेयर करना शुरू किया था। वाईफाई शूट दो एंड्रराइड फोन के बीच में गाने, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स को शेयर करने का एक अच्छा विकल्प है। यह एप सैमसंग ग्लैक्सी और एचटीसी एंड्रराइड फोन में काफी अच्छा काम करता है।
वाईफाई शूट के फीचर्स
* वाईफाई शूट एकदम फ्री सुविधा है और ब्लूटूथ से काफी तेज भी है।
* इसका उपयोग करना काफी आसान होता है। वाईफाई का उपयोग करते-करते लोग काफी फ्रेंडली हो जाते हैं।
* इससे एक बार में दो एंड्रराइड फोन के बीच में ही इंपोर्ट और एक्सपोर्ट किया जा सकता है।
* वाईफाई शूट से आप काफी तेजी से फाइल्स को ट्रांस्फर कर सकते हैं।