भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवती की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवती की धारदार हथियार से हमला कर गला रेतकर हत्या कर दी गई. इसके बाद शव को जंगल में फेंक दिया. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है. आसपास के थानों में भी किसी युवती की गुमशुदगी नहीं है.
सीएसपी लोकेश सिन्हा ने बताया कि, राजधानी के छोला मंदिर थाना क्षेत्र के दामखेड़ा में एक युवती का शव मिलने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस की पड़ताल में युवती के गले में धारदार हथियार के निशान मिले. पुलिस को शव के पास से ऐसा कोई सुराग हाथ नहीं लगा है, जिससे की उसकी शिनाख्त हो सके. आरोपियों ने संभवतः किसी अन्य जगह पर हत्या कर शव को यहां ठिकाने लगाया होगा.
पुलिस ने आसपास के सभी थाना क्षेत्रों को इस बारे में सूचित किया है कि उनके यहां किसी युवती के लापता होने की रिपोर्ट तो दर्ज नहीं हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल रवाना कर दिया है. पुलिस का कहना है कि पहली प्राथमिकता शव की शिनाख्त करना है. इसके बाद ही हत्या की वजह और हत्यारे का खुलासा हो सकेगा.