
राजधानी सहित राज्य के कई हिस्सों में गुरुवार की सुबह से ही बादलों का डेरा है और ठंडी हवाएं चल रही हैं।मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं. राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. गुरुवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 20 डिग्री, ग्वालियर का 11.9 डिग्री और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं बुधवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 33.4 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 31.4 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस रहा था.