सिहोरा/जबलपुर। आज शाम करीब चार बजे सिहोरा से घर लौट रहे युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारी जिससे युवक नीचे सड़क पर गिर गया और ट्रक के पहिये युवक के सिर से निकला गया जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।
ज्ञात हो कि निर्माणाधीन फोरलेन में जिस जगह सड़क को पुरानी सड़क में डायवर्ट किया गया है उन जगहों पर रोजाना सड़क हादसे हो रहे हैं। गोसलपुर थाना प्रभारी याकूब खान ने बताया कि प्रहलाद पिता ओमकार दहिया ग्राम घोराकोनी निवासी जो किसी काम के लिए सिहोरा गया हुआ था और लौटते समय शाम करीब चार बजे तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी जिससे प्रहलाद नीचे गिरा और ट्रक का पहिया सिर के ऊपर से गुजर गया।
जिससे मौके पर ही बाइक चालक की मौत हो गई। घटना इतनी ह्रदय विदारक थी कि मृतक के सिर से ट्रक का पहिया गुजर जाने से सिर बुरी तरह फट गया जिसको कोई भी कमजोर दिल का व्यक्ति नही देख सकता था