
दिग्विजय सिंह ने कहा कि जब तक संविधान में संशोधन न हो, तब तक ये संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि गुजरात में हाल ही में चुनाव हुए हैं, क्या बीजेपी वहां विधानसभा भंग कर चुनाव कराना चाहेगी। चाहे पंजाब हो, अभी कर्नाटक में चुनाव होने वाला है। त्रिपुरा में भी अभी चुनाव हुए हैं। फेडरल सिस्टम में ये संभव नहीं है।
वहीं उन्होंने नर्मदा किनारे शिवराज सरकार के वृहद वृक्षारोपण के सवाल पर कहा कि उनकी यात्रा के पहले 1800 किलोमीटर तक उन्हें न के बराबर पेड़ दिखे और दूसरे 1800 किमी के हिस्से में करीब ढाई सौ पेड़ नजर आए। उनसे जब पूछा गया कि वृक्षारोपण असफल हो गया तो उन्होंने कहा कि आप मुझे पेड़ दिखा दीजिए।