मुंबई। सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने बॉलीवुड में एक नई प्रथा की शुरूआत कर दी है। तैमूर के साथ उन्होंने अपनी इतनी सारी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कीं, कि उनमें से दर्जनों खबर बन गईं। अब बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने छोटे बेटे अबराम के साथ स्पीड स्कीइंग की, जिसे वह ‘चैंपियन’ कहकर संबोधित करते हैं।
इन दिनों यूरोप में बेटे अबराम के साथ छुट्टियों का आनंद ले रहे शाहरुख ने ट्रॉफी पकड़े हुए बेटे के साथ अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की। शाहरुख ने लिखा, ‘‘मेरे बगल में खड़े दुनिया के नए स्पीड स्कीइंग चैंपियन के साथ शानदार छुट्टियां का अंत हुआ।
इससे पहले अबराम के साथ एक वीडियो पोस्ट कर चुके अभिनेता ने लिखा था, ‘‘बिस्तर में, लिफ्ट में और एल्प्स में। आप जितना कर सकते हैं उससे ज्यादा आपको स्की करने का मौका मिलता है...थोड़ी सी छुट्टियां मेरे छोटे से बेटे के साथ।
अभिनय की बात की जाए तो शाहरुख इन दिनों आनंद एल राय की ‘जीरो’ के साथ व्यस्त हैं। फिल्म में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म दिसंबर में जारी होगी।