नई दिल्ली। केंद्रीय बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने देशभर में 9th और 10th क्लास से इंग्लिश कम्युनिकेटिव विषय को हटाने का फैसला किया है. CBSE ने क्लास 12th से भी इंग्लिश इलेक्टिव और 4 विषय हटा दिए हैं. 9th और 10th क्लास के हटाए जाने वाले विषय हैं :
इंग्लिश कम्युनिकेटिव (पेपर कोड - 101),
इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (पेपर कोड - 166),
ई पब्लिशिंग एंड ई ऑफिस (पेपर कोड - 354 और 454).
12th क्लास के लिए हटाए जाने वाले विषय हैं :
इंग्लिश इलेक्टिव (पेपर कोड - 101),
मल्टीमीडिया एंड वेब टेक्नोलॉजी (पेपर कोड - 067),
डांस डांस मोहिनीअट्टम (पेपर कोड - 062).
बीते 10 साल से ये विषय 9th और 10th क्लास के स्टूडेंट्स पढ़ रहे थे. CBSE ने इन विषयों को खत्म करने का कोई कारण नहीं बताया है.
इंग्लिश कम्युनिकेटिव के खत्म होने के बाद स्टूडेंट्स को इंग्लिश भाषा विषय ही लेना होगा. हालांकि, 2018-19 सेशन में 10th में पढ़ रहे स्टूडेंट्स इंग्लिश कम्युनिकेटिव को विकल्प के रुप में रख सकते हैं. CBSE के अचानक लिए गए इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया है. माना जा रहा है कि CBSE के अचानक लिए गए फैसले से उन स्कूलों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं जिनमें इन विषयों को पढ़ाया जा रहा था.