
बीए (एलएलबी) और एलएलएम में प्रवेश के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 13 मई को होगा। यूजी और पीजी दोनों के लिए 200 अंकों का पेपर होगा। परीक्षा दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक होगी। अधिक जानकारी व आवेदन के लिए www.clat.ac.in की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
RGPV में चैलेंज के लिए लास्ट चांस
भोपाल। आरजीपीवी ने बीई, एमसीए, एमई, एमटेक और एमफार्मा के सेमेस्टर छात्रों के लिए चैलेंज की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बीई के पहले से आठवें, एमसीए के पहले से पांचवें, एमई, एमटेक व एमफार्मा के पहले, दूसरे व तीसरे सेमेस्टर के छात्र 28 मार्च तक चैलेंज के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसकी अधिक जानकारी विवि के पोर्टल www.rgpv.ac.in से प्राप्त की जा सकती है।