नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। महासमुंद में सीएम डॉ. रमन सिंह के साथ 3 मंत्री हेलीकॉप्टर में सवार होकर सांवरा सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आए थे। हेलीकॉप्टर वहां बने अस्थाई हेलीपेड पर लेंड करने ही वाला था कि तभी अचानक हेलीपेड में आग लग गई। पायलट ने वक्त रहते स्थिति संभाली और हेलीकॉप्टर हवा में ही रहा। नीचे जब आग बुझा ली गई तब लेंडिंग हुई।
शनिवार को महासमुंद के सरायपाली के मंडी प्रांगण में आयोजित सांवरा सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे सीएम रमन सिंह का हेलीकॉप्टर ग्राम पाटसेंद्री में उतरने वाला था। वहां अस्थाई हेलीपैड बनाया गया था। हेलीकॉप्टर उतरने से पहले हेलीपैड पर कार्पेट गैस से धुंआ किया गया। हेलीकॉप्टर के नीचे आते ही उसकी तेज हवा से धुंआ खेतों के पास फैल गया और आग लग गई।
इसके बाद तुरंत आग पर काबू पाया गया। हेलीकॉप्टर हवा में ही घूमता रहा। आग बुझने के बाद हेलीकॉप्टर को नीचे उतारा गया। हेलीकॉप्टर में गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, राजस्व मंत्री दयालदास बघेल, वन मंत्री महेश गागड़ा भी मौजूद थे। सभी लोग इस घटना में बाल-बाल बच गए।