भोपाल। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल एक माह से लगातार जारी है। महीने भर से स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाएं नहीं पहुंच रही हैं। इस कारण मरीजों को कई दवाएं नहीं मिल पा रही हैं। इधर अपने विरोध प्रदर्शन को सुर्खियों में बनाए रखने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। बैतूल में सीएम शिवराज सिंह का डुप्लीकेट बनाया गया। उसने प्रदर्शन स्थल पर आकर संविदा कर्मचारियों को लॉलीपॉप बांटे।
बता दें कि सीएम शिवराज सिंह ने सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का ऐलान कर दिया है परंतु मप्र संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का कहना है कि यह बयान केवल एक 'लॉलीपॉप' है। इधर प्राथमिक स्वास्थ्य केद्रों पर स्थिति चिंताजनक हो गई है। हड़ताल के कारण कुछ स्वास्थ्य केंद्र भी बंद चल रहे हैं क्योंकि इनमें पदस्थ डाक्टर भी संविदा पर नियुक्त हैं।
कटनी में महिला कर्मचारियों ने दंडवत किया
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने खून से पोस्टकार्ड लिखे