भोपाल। मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव का कहना है कि उन्हें कोई मुख्यमंत्री नहीं बनाएगा. ना उनको मुख्यमंत्री बनने की चाहत है. जिन्हें मुख्यमंत्री बनना है कि वो दिल्ली के रोज़ चक्कर काट रहे हैं. अपना ऑडियो वायरल होने से परेशान मंत्री अब पार्टी के दूसरे नेताओं पर निशाना साध शायद जनता का ध्यान बांटना चाहते हैं.
मंत्री गोपाल भार्गव का कहना है कि उनकी सीएम के पद में कोई इच्छा नहीं है. ना ही उन्हें कोई सीएम बनाएगा. वो दिल्ली के चक्कर नहीं काटते इसलिए मुख्यमंत्री नहीं बन सकते. जाहिर है गोपाल भार्गव ने एक बयान से प्रदेश के कई बड़े नेताओं पर एक साथ निशाना साधा है.
साथ ही बयान से सवाल भी उठता है कि क्या मुख्यमंत्री पद पाने के लिए बीजेपी के कुछ नेता दिल्ली के चक्कर काट रहे हैं. दरअसल गोपाल भार्गव अपने उस कथित ऑडियो पर सफाई पेश कर रहे थे जिसमें वह दिव्यांगों से कहते सुनाई दे रहे थे कि उन्हें मुख्यमंत्री बना दो तो वो सारी मांगें पूरी कर देंगे.