भोपाल। हबीबगंज पुलिस ने डीआईजी पंजीयन राजीव जैन के खिलाफ केस दर्ज किया है। सीएसपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पंजीयन मुख्यालय में पदस्थ एक महिला अधिकारी ने शिकायत की थी कि डीआईजी पंजीयन राजीव जैन उन्हें बिना कारण जांच के नाम पर सुनसान जगह पर ले जाते हैं। साथ ही आए दिन उनका पीछा भी किया करते थे। इस मामले की शिकायत प्रमुख सचिव, आईजी पंजीयन और महिला आयोग में भी की गई थी।
शिकायत के बाद विभाग ने जांच कमेटी बनाकर उसमें बयान भी दर्ज कराए थे। इस मामले में सरकारी दफ्तरों में यौन उत्पीड़न के लिए बनाई गई समिति भी अपनी जांच कर रही है। पुलिस ने इस मामले में डीआईजी पंजीयन राजीव जैन के खिलाफ धारा 503, 509, 354 डी के तहत केस दर्ज किया है।
साथ ही इस मामले की जांच सब इंस्पेक्टर वंदना दुबे को सौंपी गई है। जांच पूरी होने के बाद आरोपी अफसर को गिरफ्तार किया जाएगा। सूत्रों की मानें तो महिला आयोग की फटकार के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है।