भोपाल। मध्यप्रदेश के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को दूसरे संगठनों का सहयोग मिलना शुरू हो गया है। हड़ताल के 27वें दिन संविदा कर्मचारी जनता के बीच गए और पर्चे बांटकर बताया कि किस तरह से सरकार उनके साथ अन्याय कर रही है। इससे पहले शुक्रवार को विधानसभा में कांग्रेस ने यह मुद्दा उठाया था। सरकार की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो वाकआउट कर दिया गया था।
होशंगाबाद में हड़ताल में साथ ना देने वाले संविदा कर्मचारियो को बेशरम के फूल दिए गए।
सीहोर में प्रदर्शन स्थल पर एक गधे को सजाकर अपनी दुर्दशा बताई गई।
टीकमगढ़ में अर्धनग्न प्रदर्शन किया गया।
भोपाल में आम जनता और स्टूडेंट्स को पर्चे बांटकर बताया सरकार का अन्याय।
भोपाल में विदेशी मेहमानों ने भी कहा, यह तो अन्याय है।
बैतूल में शिवराज सरकार के पाप का घड़ा फोड़ा गया।