
सूत्रों के मुताबिक सरकार चुनावी साल में तबादलों को लेकर होने वाले शिकवा-शिकायतों से बचने के लिए विभागों को तबादलों की छूट देने के पक्ष में नहीं है। यही वजह है कि अभी तक सामान्य प्रशासन विभाग को तबादला नीति का मसौदा तैयार करने के संकेत नहीं दिए गए हैं।
बताया जा रहा है कि सिर्फ चुनाव से सीधे जुड़े अमले का निर्वाचन आयोग के पैमाने पर परीक्षण कर तबादले होंगे। पुलिस मुख्यालय इसको लेकर पहले ही पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दे चुका है। सामान्य प्रशासन, राजस्व, ग्रामीण विकास सहित अन्य विभाग भी इसी दिशा में काम कर रहे हैं।