
अपनी बात को सही साबित करने के लिए उन्होंने आगे कहा कि 'मुझे भी अकसर लोग कहते हैं कि आप बहुत स्लिम और यंग दिखते हैं। मैं इस पर खुश महसूस करता हूं।'
वहीं, निर्भया की मां ने सांगलियान के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उन्हें मेरी फिजिक की जगह मेरे संघर्ष को लेकर टिप्पणी करनी चाहिए थी। उन्होंने आगे कहा कि उनके इस बयान से पता चलता है कि देश में आज भी लोगों की मानसिकता में परिवर्तन नहीं आया है।
आपको बता दें कि निर्भया 2012 में गैंगरेप का शिकार हुई थी। बाद में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था। ऐसी घटनाओं में ज्यादा से ज्यादा सजा दिलाने के लिए सरकार को कानून में संशोधन करना पड़ा था। केन्द्र सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए निर्भया फंड की भी स्थापना की थी।