1.10 करोड़ कर्मचारी/पेंशनर्स का महंगाई भत्ता बढ़ाया गया

नई दिल्ली। भारत के 1.10 करोड़ केंद्रीय कर्मचारी एवं पेंशनर्स का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने यह फैसला किया। भत्ते में 2 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है। अब यह 7 प्रतिशत हो जाएगा। मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल थे। ये नई दर 1 जनवरी 2018 से लागू मानी जाएंगी। इससे पहले सरकार ने पिछले साल मार्च और सितंबर में महंगाई भत्ता बढ़ाया था। पहले एक फीसदी और फिर 2 फीसदी की बढ़ोतरी की थी जो अब बढ़कर कुल 7 फीसदी पहुंच गया हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में महंगाई भत्ते की अतिरिक्त किस्त जारी करने को मंजूरी दी गई। इसे मौजूदा पांच प्रतिशत से बढ़ाकर सात प्रतिशत किया गया है। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत की बढ़ी किस्त एक जनवरी 2018 से लागू होगी। इस फैसले का केंद्र सरकार के 48.41 लाख कर्मचारियों और 61.17 लाख पेंशनधारियों को फायदा होगा।

सरकार की तरफ से कहा गया है कि महंगाई भत्ते, महंगाई राहत की बढ़ी दर से सरकारी खजाने पर सालाना 6,077.72 करोड़ रुपये और वर्ष 2018-19 ( जनवरी 2014 से फरवरी 2019 के 14 माह की अवधि के लिए) यह राशि कुल मिलाकर 7,090.68 करोड़ रुपये होगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });