![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjO5RTTi6c3z8ccXrMWUP3Yc_Qd0CK-izdbXYWKF4YQSvcw5tGtxveIKzhm9Oyo15LfGXUHehkThLpJaeU8wi5auhUvcYRr2YdX2LKRwTu9SslTYgxG93uHV6rpFEWwSaJDCZPtzxT455M/s1600/55.png)
लोहिया नगर निवासी पवन गोयल ने यह रिपोर्ट दर्ज कराई है। पवन गोयल का कहना है कि उनके बेटे सानिध्य गोयल समेत अन्य छात्रों ने होली एंजिल पब्लिक स्कूल में एडमिशन लिया था। आरोप है कि स्कूल के डायरेक्टर सिद्धार्थ जैन, प्रधानाचार्या और प्रबंधन समिति ने फर्जीवाड़ा कर उनके बेटे समेत कई छात्रों का एडमिशन कर लिया, लेकिन सीबीएसई में उनका पंजीकरण नहीं कराया गया। साल भर वह छात्रों के परिजनों से मोटी फीस वसूलते रहे और धोखा देकर लाभ कमाते रहे। पांच मार्च को बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड लेने पहुंचे तो धोखाधड़ी का पता चला।
एडमिट कार्ड न मिलने पर उनका बेटा परीक्षा नहीं दे सका। उसके भविष्य से खिलवाड़ किया गया। उनका कहना है कि उनके बेटे के अलावा कई अन्य ऐसे छात्र-छात्राएं और भी हैं जो स्कूल प्रबंधन की गलती और धोखाधड़ी का खामियाजा भुगत रहे हैं। पवन गोयल की शिकायत पर कविनगर पुलिस ने होली एंजिल स्कूल के डायरेक्टर सिद्धार्थ जैन, प्रधानाचार्या और प्रबंध समिति के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।