परीक्षा घोटाला: ITI में सभी परीक्षार्थियों को समान अंक दे दिए | KHULA KHAT

Bhopal Samachar
श्योपुर। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान श्योपुर में स्टेनो हिंदी ट्रेड परीक्षा सत्र फरवरी 2018 द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम दिनांक 3 मार्च 2018 को घोषित हुआ। जिसका अवलोकन करने पर पाया कि पूर्व में दिनांक 1 फरवरी 2017 को घोषित परिणाम में परीक्षार्थियों द्वारा जो अंक प्राप्त किए थे वही अंक इस वर्ष 2018 के परिणाम में दर्शाएं हैं। सभी छात्रों को एक जैसे अंक दिए गए हैं। जैसे प्रायोगिक परीक्षा में सभी को 39 नंबर दिए गए। जिससे प्रकट होता है कि छात्रों की उत्तर पुस्तिका सही तरीके से नहीं जांच की गई है। 

श्रीमान जी से निवेदन है कि परीक्षार्थियों द्वारा लग्न वालों निष्ठा के साथ पढ़ाई करने के उपरांत भी परिणाम सही से घोषित नहीं किया गया है जिससे परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जो उचित नहीं है। एक जैसे समान अंक देने से स्पष्ट होता है कि परीक्षा परिणाम में त्रुटि हुई है। यदि सभी छात्रों का सही से समय अवधि सात दिवस में परिणाम घोषित नहीं किया गया तो छात्रों द्वारा उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन और शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था श्योपुर की होगी। 

प्रार्थी 
रवि समाधिया 
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 
विकास खंड संयोजक शिवपुर 
मोबाइल नंबर 8224000478

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!