
परिजनों की ओर ओर से सिविल लाइन थाने में दी गई शिकायत के अनुसार सौरभ कॉलोनी में रहने वाला युवक आकाश उनकी बेटी को आते-जाते छेड़ता था और उस पर बात करने का दबाव डालता था. इस पर उसे कई बार समझाया भी गया. उसके परिजनों को भी इस बारे में कई बार शिकायत भी की गई. शनिवार की शाम को वो उनकी बेटी को परेशान कर रहा था और उसे जबरदस्ती मोबाइल दे रहा था.
मृतक के पिता ने कहा कि मैंने उसे ऐसा करने से मना किया तो उसने मेरे साथ मारपीट कर दी.इस दौरान मेरी बेटी घबराकर घर के भीतर चली गई और कमरे जाकर फांसी के फंदे पर झूल गई. उसे जब अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने मर्ग दर्जकर जांच शुरू कर दी है.