युद्ध और तनाव का कारक ग्रह मंगल 7 मार्च को धनु राशि में प्रवेश करने वाले हैं। यहां वो शनि के साथ आ रहे है, धनु राशि अग्नि तत्व राशि है, मंगल अग्नि तथा शनि तेल का कारक है। समझाने की जरूरत नहीं कि अग्नि और तेल का संगम होने जा रहा है।
मेष-भाग्यवर्धक समय,राज्यपक्ष से मदद मिलेगी,कर्मक्षेत्र मॆ खास सफलता का योग।
वृषभ-अग्नि,वाहन,विद्युत आदि से सावधानी बरतें,सभी प्रकार के वाहनों से दूरी बनाकर रखें,नवीन व्यापार के लिये समय ठीक नही।
मिथुन-व्यापारिक साझीदार तथा परिवार मॆ सदस्यों के साथ उग्रता से कार्य न करें,क्रोध मॆ आकर किया गया कार्य हानिकारक रहेगा।
कर्क-रोग,ऋण,शत्रु का सफाया होगा,विवादित कार्यों मॆ सफलता मिलेगी,शुभ समय।
सिंह-भूमि,भवन,जनता,वाहन से जुड़े सामाजिक कार्यों मॆ खास सफलता का योग,महत्वपूर्ण निर्णय आपके पक्ष मॆ जायेंगे,शुभ समय।
कन्या-झगडा विवाद,अग्नि,विद्युत
वाहन की तेजगति क्रोध आदि से नुकसान का योग,सावधानी बरतें शांत रहें।
तुला-पराक्रम वृद्धि का योग,मुश्किल कार्यों मॆ भी सफलता प्राप्त होगी,सभी प्रकार की यात्रा सफल रहेगी।
वृश्चिक-धन योग प्रबल,आर्थिक क्षेत्र मॆ खास सफलता प्राप्ति के योग,भूमि सम्पत्ति के कार्यों मॆ लाभ प्राप्ति के योग।
धनु-महत्वपूर्ण निर्णय आपके पक्ष मॆ जायेंगे,विशेष क्षेत्रों मॆ आपका चयन होगा,अति मह्त्वपूर्ण समय का लाभ लें।
मकर -अग्नि,विद्युत,वाहन मॆ तेज गति,झगडा,वादविवाद से दूर रहें,
अपने जीवनसाथी से बनाकर रखें,अस्त्र शस्त्र से दूर ही रहें।
कुम्भ-आमदनी के स्त्रोतों से खास लाभ प्राप्ति के योग,कर्मक्षेत्र मॆ विशेष सफलता प्राप्त होगी,धनयोग फलित होंगे।
मीन-कर्मक्षेत्र,उद्योग,नौकरी मॆ प्रबंधन के क्षेत्र मॆ खास सफलता प्राप्ति के योग,नौकरी मॆ अधिकार वृद्धि के योग।
*प.चंद्रशेखर नेमा"हिमांशु"*
9893280184,7000460931