
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष विश्व प्रशिद्ध श्री हरि ओम पवार, श्री सत्यनारायण सत्तन, पदमश्री सुनील जोगी, श्री प्रदीप चौबे, श्रीमती पूनम वर्मा, श्रीमती अनामिका अंबर, श्री रामबाबू सिकरवार, श्री सुनील शर्मा इस वर्ष कर्मश्री के मंच को सुशोभित करेंगे। श्री शर्मा ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि कर्मश्री के इस आयोजन का लोग वर्ष भर प्रतीक्षा करते है परंपरागत इस आयोजन से भोपाल अपितु मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के काव्य रस प्रेमी कवि सम्मेलन वाले दिन भोपाल पधारते है। विधायक शर्मा ने कहा कि हिन्दू नव वर्ष की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस आयोजन से अधिक से अधिक नागरिक बंधुओ को हमे जोड़ने का काम करना है। हिन्दू नव वर्ष के अवसर पर अपने साथियों परिवार जनों इष्ट मित्रो को इस आयोजन की बधाई दे। विधायक शर्मा ने कहा कि इस आयोजन में अनेक वर्षों से युवाओ की बढ़ती संख्या हिन्दू धर्म के प्रति जागृति इस आयोजन की सबसे बड़ी सफलता है।
बैठक में विशेष रूप से दिनेश यादव, भूपेंद्र माली, पार्षद पवन बोराना, जोन अध्यक्ष दीपा वासवानी, राम बंसल , चेतन सिंह , सुनील चंद्रवंशी, राकेश भदौरिया, रमेश वर्मा, बाबूलाल मस्ताना, हरिनारायण पटेल, धर्मेंद्र मेवाड़ा, चंद्र प्रकाश इशरानी, बी एस वाजपेयी, राजकुमार पटेल , कुसुम शर्मा, सरपंच चंचला पाटीदार सहित बड़ी संख्या में कर्मश्री के कार्यकर्ता सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।