LoC: दोनों तरफ के गांव खाली, सेनाओं में भिंड़ंत तेज | NATIONAL NEWS

Bhopal Samachar
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बनी लाइन आॅफ कंट्रोल पर तनाव बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान की ओर से गोली बारी शुरू हुई थी। अब भारतीय सेना ने भी जवाब देना शुरू कर दिया है। हालात यह हैं कि एलओसी से सटे दोनों ओर के (भारत और पाकिस्तान के) गांव खाली करा दिए गए हैं। सीमा पर मोर्चाबंदी हो चुकी है। सरकारों ने घोषित तो नहीं किया परंतु सीमा के उस क्षेत्र में युद्ध जैसी गतिविधियां जारीं हैं। दोनों ओर से फायरिंग हो रही है। 

एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार (9 मार्च) को कहा, 'देखते हैं कि पाकिस्तान कितनी देर तक जो कि साफ तौर पर दर्द सह रहा है, दबाब को झलने में सक्षम है। हम पाकिस्तान के साथ आमने-सामने बैठकर किसी भी डीजीएमओ स्तर की वार्ता या फिर दोस्ताना माहौल के लिए अब तैयार नहीं हैं।

उन्होंने बताया कि भारतीय सुरक्षा को यह मानकर स्थापित किया गया है कि पाकिस्तानी सेना के ऊपर लगातार दवाब बनाए रखना है, जबतक कि वह प्रत्यक्ष तौर पर झुकने अथवा शांत होने की मुद्रा में नहीं आता। दूसरे शब्दों में कहें तो सीमा पर से होने वाली आतंकी गतिविधियों के रुकने तक भारतीय सेना अपना अभियान जारी रखेगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!