मर्जर से खुश संत नगर में उत्सव का माहौल, MLA का स्वागत, CM का सम्मान होगा | BHOPAL NEWS

भोपाल। हुज़ूर विधानसभा से विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने आज चंचल चौराहे पर नागरिक बंधुओ द्वारा किए गए उनके स्वागत के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की दृढ़ इच्छाशक्ति के परिणाम स्वरूप आज संत नगर वासियो को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक मिलने जा रहा। मुख्यमंत्री ने संत नगर वासियो की वर्षो पुरानी इस मांग को मद्देनज़र रखते हुए जो ऐतिहासिक फैसला लिया है उसके लिए मैं संत नगर के प्रत्येक नागरिक की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को साधुवाद देता हूँ। पिछले 70 साल से मर्जर के दर्द से पीड़ित संत नगर वासियो की पीड़ा को समझने वाले मुख्यमंत्री का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। 

ज्ञात हो की अपने एक दिवसीय इंदौर प्रवास से लौटते समय संत नगर के विभिन्न सामाजिक व्यापारिक धार्मिक संस्था के प्रतिनिधियों भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक रामेश्वर शर्मा का संत नगर को दी गयी सौगातों के लिए पुष्प माला आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया। ज्ञात हो कि संत हिरदाराम नगर रेल्वे स्टेशन का नाम परिवर्तन, संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन का DRM परिवर्तन के बाद मर्जर समस्या के स्थायी हल से संत नगर में उत्सव का माहौल है। 

इस अवसर पर श्री हीरो ज्ञानचंदानी, पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष सर्वश्री साबू मल रिझवानी, भाजपा नेता सुशील वासवानी, वासुदेव वाधवानी, नरेश वासवानी, बसंत भारणी, चंदू भैया , राजेश हिंगोरानी, परसराम आसनानी, रमेश हिंगोरानी, कमल प्रेमचंदानी, गुलाब जेठानी, राजेश बेलानी, जगदीश आसवानी, कन्हैया इशरानी, अनिल आसवानी, जगदीश आसवानी, विनय दादलानी, पृथ्वीराज त्रिवेदी, के टी कन्नन , सोनू शुक्ल , संजय पांडेय, शीला शमनानी, महेश खटवानी, किरण वाधवानी, हरीश बिनवानी, रूप कुमार सोनी , राहुल राजपूत , सुमित आहूजा, योगेश वासवानी, नरेश गिदवानी, विष्णु बंसल ,नानक लेखवानी ,रामस्वरूप मीना, मनोहर मेहरा , मनीष बागवानी, हरीश बिनवानी, लविन मनसुखानी , नीलेश हिंगोरानी,भागवत विश्वकर्मा, सतीश तेहल्यानी, दिनेश वाधवानी, प्रखिल गर्ग , मोहन मनवानी, राजेश बेलानी, नरेश केवलरामनी, रवि उप्पल , चंदू आसवानी संत हिरदाराम काम्प्लेक्स एसोसिएशन , अनाज एसोसिएशन, थोक वस्त्र व्यवसाय संघ , जीव सेवा संस्थान , सिंधी सेंट्रल पंचायत , रेल्वे सुरक्षा समिति, के पदाधिकारी  भाजपा कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });