
हैदराबाद के राचाकोंडा में रहने वाले कय्यूम कुरैशी पेशे से कसाई हैं। वह अपने बेटे से पिछले कई दिनों से परेशान थे। उनका बेटा खालिद दिनभर अपने दोस्तों के साथ घूमता रहता था और उनकी बात नहीं मानता था। कय्यूम ने खालिद के लिए एक केबल टीवी ऑफिस में काम भी ढूंढा था लेकिन वह काम न करके दिन भर मोबाइल फोन में लगा रहता था।
बाद में कय्यूम को पता चला कि वह पॉर्न वेबसाइट्स पर अपना वक्त बर्बाद कर रहा था। गुस्से में कय्यूम ने अपने बेटे के हाथ की उंगलियां काट दीं, जब वह सो रहा था। घायल खालिद को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। बाद में कय्यूम ने खुद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।