भोपाल। मध्यप्रदेश शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के 6 अधिकारियों की नवीन पद-स्थापना के आदेश जारी किये गये हैं। इस प्रक्रिया में जबलपुर, रतलाम एवं श्योपुर में नए कलेक्टरों की पदस्थापना हुई है जबकि रीवा के नगरनिगम आयुक्त को बदला गया है। महिला आईएएस छवि भारद्वाज को भाजपा नेताओं के बीच अपनी छवि सुधारने का एक अवसर दिया गया है। भोपाल नगरनिगम में कमिश्नर पद पर रहते हुए इनके भाजपा नेताओं से संबंध बिगड़ गए थे।
छोटी छोटी बातों में अपना नियंत्रण खो चुके युवा आईएएस लोकेश रामचंद्र जांगिड़ को एक बार फिर वापस बुला लिया गया है। इस बार ये शहडोल जिले के सोहागपुर में एसडीएम थे। इससे पहले श्योपुर में अपनी पोस्टिंग के दौरान लोकेश रामचंद्र जांगिड़ कई छोटी मोटी बातों पर अपना नियंत्रण खोकर बखेड़ा खड़ा करने वाली गतिविधियां सम्पन्न कर चुके हैं।
लिस्ट इस प्रकार है:
1. श्री महेश चंद्र चौधरी: कलेक्टर, जिला जबलपुर से कमिश्नर, रीवा संभाग, रीवा
2. श्रीमती छवि भारद्वाज: प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम से कलेक्टर, जिला जबलपुर
3. श्रीमती षणमुख प्रिया मिश्रा: अवकाश से लौटने पर से अपर आयुक्त वाणिज्यिक कर, इंदौर
4. श्रीमती रूचिका चौहान: अपर कलेक्टर, जिला इंदौर से कलेक्टर, जिला रतलाम
5. श्री सौरभ कुमार सुमन: आयुक्त नगर निगम, रीवा से कलेक्टर जिला श्योपुर
6. श्री लोकेश रामचंद्र जांगिड़: अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सोहागपुर, जिला शहडोल से उप सचिव, नगरीय विकास एवं आवास विभाग