भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर भिंड वाला एपिसोड रिपीट किया है। चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोप में अशोकनगर से हटाए गए कलेक्टर बाबू सिंह जामोद को फिर से अशोकनगर कलेक्टर बना दिया है। बता दें कि इससे पहले अटेर विधानसभा उपचुनाव के समय भिंड कलेक्टर इलैया टी राजा को ईवीएम गड़बड़ी के कारण चुनाव आयोग ने हटाया था। चुनाव समाप्त होते ही सीएम ने उन्हे वापस भिंड भेज दिया था।
मप्र शासन ने शनिवार शाम यह आदेश जारी किए। आईएएस अफसरों की पदस्थापना सूची में बीएस चौधरी कोलसानी जिन्हें इलेक्शन कमीशन की सिफारिश पर अशोकनगर कलेक्टर बनाया गया था, उन्हें कटनी कलेक्टर बनाकर भेजा गया है जबकि विशेष गढ़पाले कलेक्टर कटनी को प्रबंध संचालक पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड जबलपुर बनाया गया है।
मुकेश चंद्र गुप्ता प्रबंध संचालक पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड जबलपुर की पोस्टिंग वित्त सचिव मंत्रालय भोपाल की गई है। अनूप कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत सतना को सीईओ जिला पंचायत अनूपपुर पोस्ट किया गया है।