भोपाल। मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री रामपाल सिंह की बहू प्रीति रघुवंशी की आत्महत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। कहा जा रहा है कि प्रीति की मौत के बाद उसका परिवार दहशत में है, इसलिए कानूनी कार्रवाई के लिए पूरी ताकत से सामने नहीं आ रहा है। प्रीति के भाई सौरभ रघुवंशी ने कहा कि परिवार को धमकियां मिल रहीं हैं। हमें तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
उदयपुरा पहुंचे पीसीसी चीफ अरुण यादव और नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मृतका प्रीति के परिजनों से मुलाकात की। इस मुलाकात में सौरभ रघुवंशी ने अरुण यादव और अजय सिंह से कहा कि यदि उनका समर्थन और गारंटी मिलेगी, तभी उनका परिवार आगे आने को तैयार है। बताया गया है कि प्रीति के परिजनों को कोर्ट कचहरी की चक्कर काटने और पागल करने की धमकी दी जा रही है।
सौरभ रघुवंशी ने कांग्रेस नेताओं से लिखित में समर्थन मांगा है। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सौरभ के सवाल पर जबाव दिया कि हम इंसाफ दिलाने के लिए आए हैं। कांग्रेस ने परिवार का सपोर्ट करते हुए मामले में एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन दिया है लेकिन अब तक लिखित समर्थन नहीं दिया।
संबंधित समाचार: