इंदौर। प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने पटवारी भर्ती परीक्षा परिणाम तैयार कर लिए हैं। परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार भदौरिया ने बताया कि कोर्ट में दायर केविएट के साथ बोर्ड ने परिणाम की प्रति भी लगा दी है। अगर कोर्ट में उम्मीदवारों की ओर से कोई आपत्ति नहीं आती है तो अप्रैल के पहले सप्ताह में परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।
पटवारी के नौ हजार पदों के लिए प्रदेशभर के करीब 10 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा ऑनलाइन होने से बोर्ड को परिणाम तैयार करने में ज्यादा समय नहीं लगा। तकनीकी रूप से हर उम्मीदवार द्वारा दिए प्रश्नों के जवाब भी बोर्ड ने हार्डडिस्क में सुरक्षित कर रखे हैं, ताकि परिणाम जारी होने के बाद कोई आपत्ति आती है तो साक्ष्यों के साथ जवाब दिया जा सके।
बोर्ड के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी परीक्षा आयोजित कराई गई थी। इसमें 95 फीसदी उम्मीदवारों ने उपस्थिति दर्ज कराई थी। परीक्षा की शुरूआत से अंत तक कई आरोप लगे थे। प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड को डर है कि उम्मीदवार उसके खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे इसलिए उसने केविएट लगा दी है।