
दरअसल, इस मामले में गड़बड़ी को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। आरोप है कि 18 फरवरी को हुई प्रारंभिक परीक्षा में कई गड़बड़ियां हुईं थीं। इसके बाद आयोग की वेबसाइट पर भी मॉडल आंसर शीट में गड़बड़ी सामने आई थी। इसको लेकर पूरे प्रदेश भर में छात्र विरोध कर रहे थे। राजधानी भोपाल सहित इंदौर में लोक सेवा आयोग के सामने छात्र धरने पर बैठे थे। उनकी मांगें थी कि प्रारंभिक परीक्षा को निरस्त की जाए।
आंसर शीट को लेकर काफी विवाद हुआ। करीब 15 सवालों के जवाब गलत थे। उम्मीदवारों का कहना है कि लोक सेवा आयोग की हर परीक्षा में ऐसा ही होता है। आंसरशीट में गलत जवाब होते हैं और क्लैम करो तो फीस मांगी जाती है। उम्मीदवारों का कहना है कि इसके लिए जरूर कोई साजिश है इसलिए परीक्षाएं दोबारा होनी चाहिए। छात्रों ने लोक सेवा आयोग की इंटरव्यू व्यवस्था को भी गलत बताया है।