खाने के साथ बिल ना आए तो खाना फ्री: मंत्रालय | NATIONAL NEWS

झांसी। केटरिंग कंपनियों की मनमानी रोकने के लिए रेलवे ने नई स्कीम लॉन्च की है। ट्रेनों में खाने का बिल ना देने पर आपको खाना फ्री में मिलेगा। आपको खाने की कीमत चुकाने की जरूरत नहीं है। मंत्रालय ने यात्रियों से अपील की है कि कृपया खाने का बिल जरूर मांगे और यदि वो ना मिले तो भुगतान रोक लें, जब तक कि वो बिल प्रस्तुत ना करे। रेल मंत्रालय की यह कवायद रेलों में जम चुके माफियाराज को खत्म करने के लिए है। 

इस संबंध में रेलवे मंत्रालय ने सभी ट्रेनों पर यह 'सूचना पत्र' लगाने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं। रेल यात्रियों की शिकायत है कि भोजन परोसने वाले कर्मचारी बिल देने से इनकार कर देते हैं। बिल बुक ना होना या अन्य बहाने बनाए जाते हैं। सरकार ने पेंट्री कार की जांच के लिए स्पेशल टीम बनाई है। 

अगर किसी तरह से वेंडर्स बिल देने से मना करता है तो केटरिंग कंपनी का लाइसेंस रद्द किया जाएगा। नए नियम के अनुसार 31 मार्च, 2018 से जिन ट्रेनों में यात्रियों को भोजन मुहैया कराया जाता है वहां बिल को अनिवार्य कर दिया गया है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });