
भारत निर्वाचन आयोग द्बारा जारी मतदाता पर्ची में, लोकसभा उप निर्वाचन (उत्तर प्रदेश)-2018, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र: 324 - सहजनवा, भाग संख्या- 153, मतदाता क्रमांक- 822, लिंग-पुरुष, क्रिकेट, पहचान पत्र-RHY2231801 अंकित है साथ ही बीएलओ का नाम और मोबाइल नंबर भी पड़ा है। जिला निर्वाचन कार्यालयः गोरखपुर, वेबसाइट के साथ ही हेल्प लाइन नंबर भी है। मतदेय स्थल की संख्या व नामः प्रा.वि. सहजनवा, प्रथम स्थित लुचुई दिया गया है।
अब सवाल उठता है कि आखिर भारत निर्वाचन आयोग से ये इतनी बड़ी भूल कैसे हुई, क्या इस तरह की गलती चुनाव आयोग से ऐसे ही होती रहती है। जबकि विराट कोहली का जन्म दिल्ली में 5 नवम्बर 1988 को हुआ था। उनके माता और पिता सरोज कोहली और प्रेमजी है। उनके एक भाई विकास और एक बड़ी बहन भावना है।
कोहली ने विशाल भारती स्कूल से अपनी शिक्षा हासिल की है। उनके पिता प्रेम जी, एक वकील थे और उनकी मृत्यु दिसम्बर 2006 में हुई थी। उन्होंने बॉलीवुड की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ इटली में 11 दिसंबर 2017 को शादी रचाई। अब वे वैवाहिक जीवन में बंध गए है। कोहली सुर्खियों में आए जब वे अपने पिता की मृत्यु के दिन कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में दिल्ली के लिए खेल रहे थे।