---------

मुस्लिम तलाकशुदा महिलाओं को पेंशन देगा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ | NATIONAL NEWS

नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने तीन तलाक पीड़ित मुस्लिम महिलाओं को पेंशन देने की घोषणा की है। हिंदुत्व संगठन की छवि रखने वाले संघ की मुस्लिम कमिटी ने तीन तलाक की कुप्रथा से पीड़ित महिलाओं को 500 रुपये पेंशन दिए जाने का फैसला लिया है। 

संघ के इस कदम को मुस्लिम मतदाताओं के तुष्टीकरण से भी जोड़ा जा रहा है। इस कमिटी के तत्वावधान में हाल ही में सार्वजनिक रूप से ईद भी मनाई गई थी। ताजा पहल में संघ की इस कमिटी ने तीन तलाक पीड़िता महिलाओं को पेंशन देने की घोषणा की है।

वाराणसी से होगी शुरुआत
बता दें कि संघ ने न्यायपालिका के समक्ष तीन तलाक से संबंधित कुप्रथा के अपराधिकरण किए जाने का पक्ष भी लिया था। बताया जाता है कि इस योजना की शुरूआत पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से किया जाएगा। 

हालांकि, इसी बीच संघ के इस कदम को राजनीति से प्रेरित बताया जा रहा है। बताया जाता है कि पेंशन फंड का इंतजाम सार्वजनिक रूप से दान की जाने वाली राशि (चंदा) से किया जाएगा। इस राशि को देश भर में तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं में वितरित किया जाएगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });