
कृषि विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने बताया कि पीएल साहू को लोकायुक्त संगठन ने रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा था। इसकी खबर लगने पर सिविल सेवा नियम के तहत उन्हें निलंबित करते हुए राज्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण संस्थान बरखेड़ीकलां, भोपाल में संलग्न कर दिया है।
इसके साथ ही साहू के धार में पदस्थापना के कार्यकाल की जांच भी होगी। लोकायुक्त पुलिस ने साहू को लाइसेंस नवीनीकरण के लिए 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था। उल्लेखनीय है कि साहू को कुछ साल पहले शिकायतों के चलते होशंगाबाद से भी हटाया गया था।