26 सेकेंड के आंख मारने के वीडियो से इंटरनेट सनसनी बनीं प्रिया प्रकाश वॉरियर को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) की छात्र शाखा की तरफ से समर्थन मिला है। प्रिया प्रकाश और फिल्म के निर्माता पर आरोप लगे हैं कि उनकी आने वाली फिल्म ‘ओरु अदार लव’ में मुस्लिमों की भावनाएं भड़काने वाले कंटेट को परोसा गया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक सीपीआई की छात्र शाखा ने केरल के मलप्पुरम में प्रिया प्रकाश के आंख मारने वाले पोस्टरों को लेकर अभिनेत्री और निर्माता का समर्थन किया। सीपीआई के अखिल भारतीय छात्र संघ (एआईएसएफ) ने पार्टी के सम्मेलन में प्रिया प्रकाश के आंख मारने वाले पोस्टर जारी किए।
ये पोस्टर फिल्म ‘ओरु अदार लव’ की नकल करते हुए से लगते हैं जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सीपीआई का राज्य सम्मेलन गुरुवार (1 मार्च) को शुरु हुआ था। सीपीआई का सम्मेलन शुरू होने से पहले भी जिले के कई भागों में प्रिया प्रकाश वाले पोस्टर दिखाई देने लगे थे।