
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज विधानसभा में अगले सत्र का बजट पारित करने के दौरान यह घोषणा की। मुख्यमंत्री राजे ने घोषणा करते हुए कहा कि अब से राज्य के सभी स्टेट हाइवे पर निजी वाहनों को टोल-टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा। प्रदेश के सभी स्टेट हाइवे को टोल टैक्स के दायरे से बाहर कर दिया गया है।
हालांकि नेशनल हाइवे पर टोल यथावत रहेगा, केवल स्टेट हाइवे पर ही यह नियम लागू हुआ है। इसके साथ ही वसुंधरा राजे ने सदन में किसानों की कर्जमाफी का दायरा बढ़ाया और सभी तरह के किसानों के 50 हजार तक के सहकारी कर्ज माफ कर दिए गए हैं।