नई दिल्ली। भारत में रेनॉ डस्टर एक सफल कार साबित हुई। भारत में सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार में अभी भी रेनॉ डस्टर शामिल है और अब यह कार पहले से ज़्यादा किफायती बन गई है। रेनॉ डस्टर की कीमत अब 7.95 लाख रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने रेनॉ डस्टर के सभी वेरिएंट के लिए कीमतों का ऐलान कर दिया है और सबसे ज़्यादा कटौती टॉप वेरिएंट RXZ AWD डीज़ल मॉडल के लिए की गई है। इस वेरिएंट को एक लाख रुपये सस्ता कर दिया गया है।
रेनॉ का कहना है कि कि डस्टर को बड़े स्तर पर स्थानीय तौर पर बनाया जा रहा है और इसीलिए ग्राहकों को भी फायदा दिया गया है। 2018 डस्टर पेट्रोल रेंज की कीमत 7.95 लाख रुपये से जबकि डीजल वेरिएंट की कीमत 8.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।