
रीवा निवासी मनोज मिश्रा यहां पत्नी, बेटे और बेटी के साथ राजीव नगर में रहते हैं। टीआई सुनील श्रीवास्तव के मुताबिक सोमवार शाम उनकी 19 वर्षीय बेटी हर्षा घर पर अकेली थी। इसी बीच हर्षा ने दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। शाम पांच बजे घर लौटकर मां ने दरवाजे पर दस्तक दी। काफी देर बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने खिड़की से झांका तो इकलौती बेटी को फंदे पर लटका देखा। पड़ोसियों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
युवक ने फांसी लगाई
रूप नगर निवासी 31 वर्षीय सुरेश ने भी रविवार रात घर में फांसी लगा ली। अशोका गार्डन पुलिस के मुताबिक सुरेश गोविंदपुरा इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित एक फैक्ट्री में काम करते थे। वे यहां बुजुर्ग मां, पत्नी और तीन साल की बेटी के साथ रहते थे। रविवार दोपहर पत्नी बेटी के साथ मायके चली गई। देर रात मां ने बेटे को फंदे पर लटका देख पुलिस को सूचना दी।