
कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के उपरांत श्री मिश्रा ने कहा कि भाजपा में रहकर मैं, न केवल घुटन महसूस कर रहा था, बल्कि पंचायतीराज के सपनों को भी साकार करने में असमर्थ था, क्योंकि पंचायतीराज की अवधारणा स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की ही थी। लिहाजा, अब कांग्रेस पार्टी में आकर मैं स्व. राजीव गांधी जी के सपनों को बहुत हद तक साकार कर सकूंगा।
प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता श्री के.के. मिश्रा ने श्री अभय मिश्रा के कांग्रेस प्रवेश पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे समूचे विंध्य में कांग्रेस का आधार न केवल मजबूत होगा, बल्कि श्री मिश्रा का कांग्रेस प्रवेश भारतीय जनता पार्टी के ‘‘कांग्रेस मुक्त भारत’’ के बहुप्रचारित नारे को धूल-धुसरित भी करेगा।