
शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में मंगलवार को हुई इस घटना में बीएससी फायनल ईयर के छात्र नितिन सिंह की मौत हो गई थी। एक आरोपी को घटना के तुरंत बाद छात्रों ने ही दबोचा और उसकी जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने इस आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। आज इस प्रकरण में आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर छात्रों ने कॉलेज के गेट के सामने ही चक्काजाम कर दिया।
छात्रों की ये भी मांग है कि कॉलेज परिसर में एक पुलिस चौकी भी खोली जानी चाहिए। दरअसल, टीआरएस कॉलेज आए दिन अपराधिक घटनाओं को लेकर सुर्खियों में रहता है। उसपर मंगलवार को हुए गोली कांड और नितिन की हत्या के बाद विद्यार्थियों के बीच दहशत का महौल है। विद्यार्थियों का कहना है कि सबसे पहले उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।
रीवा। टीआरएस कॉलेज में बीएससी फाइनल के छात्र नितिन सिंह की गोली मारकर हत्या को लेकर बुधवार सुबह छात्रों ने कॉलेज गेट पर प्रदर्शन किया। सभी आरोपी को पकड़ने और कॉलेज के पास पुलिस चौकी खोलने की मांग कर रहे हैं। इस दौरान छात्रों ने चक्काजाम भी कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस pic.twitter.com/qBsF3g0H1l— swaraj rajpoot boys (@BoysSwaraj) March 28, 2018