
गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। उन्होंने जांच में दोषी पाए जाने वाले जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। इस मामले में पुलिस की लापरवाही को आरोपित किया जा रहा है।
इधर सवाल यह भी उठ रहा है कि जब युवती जिंदा वापस आ गई तो जिसकी रेप के बाद हत्या कर दी गई वो युवती कौन थी। पुलिस के पास इसका कोई जवाब नहीं है। गृहमंत्री का कहना है कि इस मामले की जांच करवाई जा रही है। प्रगति रिपोर्ट पर वो खुद नजर रखेंगे और यदि कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।