
गत दिनों सतना कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक को 06 संविदा कर्मियों के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज करने को पत्र जारी किया था. इस पत्र के आधार पर पुलिस ने फिलहाल सोहबल ब्लॉक के प्रधानमंत्री आवास योजना के ब्लॉक समन्वयक दो संविदा कर्मियों पुष्पेंद्र बहादुर सिंह और ज्योति सोनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. कहा गया है कि बाकी चार संविदा कर्मियों के खिलाफ जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा.
प्रशासन का आरोप है जिला पंचायत में पदस्थ छः संविदा कर्मियों ने हड़ताल पर जाने के पहले पीएम आवास योजना की वेबसाइट का यूजर और पासवर्ड बदल दिया था. इससे कार्य प्रभावित हो रहा है. वहीं आरोपी संविदा कर्मचारियों ने साजिशन झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाया. इस बात की शिकायत संविदा कर्मचारियों ने स्थानीय सांसद से भी की है और पूरे प्रदेश मे जेल भरो आंदोलन की चेतावनी दी है.