
गौरतलब है कि शहर के सत्यसांई स्कूल में कक्षा 9 के कुछ बच्चों को हाल ही में तीन विषय में फेल किया गया है। इस पर उनके अभिभावकों की शिकायत है कि हर साल लाखों रुपए की फीस लेने के बावजूद बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देने के बजाय उन्हें फेल कर टीसी दी जा रही है जो छात्रों और अभिभावकों के साथ अन्याय है।
इस स्थिति का सामना कर रहे छात्रों को न तो अन्य स्कूलों में प्रवेश मिल पा रहा है और उनका एक साल भी बेकार हो रहा है। घटना से गुस्साये अभिभावकों ने भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ स्कूल में घुसकर नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं की प्राचार्य पुनीता नेहरू से बहस भी हुई।