
क्या है मामला
ईडी ने 900 करोड़ के घोटाले को परत दर परत जांचने के लिए मामला दर्ज कर किया था। ईडी के सूत्रों की मानें तो मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी स्पीक एशिया ने 900 करोड़ में से 100 करोड़ से ज्यादा की रकम सिंगापुर के रास्ते लैटिन अमेरिका और ब्राजील की कई कंपनियों में इनवेस्ट कर दी है। कानूनी शिकंजे से बचने के लिए कंपनी अलग अलग बिजनेस में निवेश कर ब्लैक मनी को व्हाइट करने में जुटी हुई थी।
स्पीक एशिया की नाम पर भी हुई ठगी
चौंकाने वाली बात तो यह है कि स्पीक एशिया बंद हो जाने के बाद उसके नाम पर भी लम्बे समय तक ठगी की जाती रही। कई कंपनियों ने यह दावा किया कि वो स्पीक एशिया का ही दूसरा रूप हैं। सर्वे के नाम पर कमाई का लालच दिया और लाखों लोगों से ठगी कर ली। कुछ कंपनियों ने यह भी दावा किया कि उनके साथ नेटवर्क मार्केटिंग करके स्पीक एशिया का घाटा पूरा किया जा सकता है। सैंकड़ों कंपनियों ने स्पीक एशिया के नाम पर लोगों को ठगा।