SRS GROUP के मालिकों के खिलाफ 20 FIR | BUSINESS NEWS

फरीदाबाद। SRS PARIVAR, SRS GROUP  और इससे मिलते जुलते कई नामों की कंपनियां चलाने वाले अनिल जिंदल, प्रतीक जिंदल, विनोद गर्ग, बिशन बंसल, नानक चंद तायल, पी.के. कपूर, जे.के. गर्ग, देवेंद्र अधाना व अन्य डायरेक्टर व कर्मचारियों के खिलाफ भारतीय दंड संहित की धारा 420, 406, 120बी व हरियाणा प्रोटैक्शन ऑफ इंटरेस्ट ऑफ डिपोजिटर इन एफ.ई. एक्ट 2013 के तहत अलग-अलग शिकायतकर्ताओं की शिकायत पर 20 मुकद्दमे दर्ज किए हैं। इस संदर्भ में एस.आर.एस. की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

गत दिनों 62 लोगों ने पुलिस आयुक्त अमिताभ ढिल्लों को शिकायत देकर एस.आर.एस. ग्रुप के चेयरमैन अनिल जिंदल व अन्य पर आरोप लगाया था कि उनके साथ धोखाधड़ी और उनके पैसे की अमानत में खयानत की है। यह मामला पुलिस ने आर्थिक अपराध विभाग को ट्रांसफर किया था। गत दिवस इस मामले में आर्थिक अपराध विभाग की जांच के आधार पर सैक्टर-31 थाना पुलिस ने एस.आर.एस. के चेयरमैन अनिल जिंदल व अन्यों के खिलाफ 20 मुकद्दमे दर्ज किए। 

इस संदर्भ में पीड़ित पक्ष की ओर से जनकराज गुप्ता ने कहा कि एस.आर.एस. ग्रुप ने लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। एक तरफ जहां फ्लैट और प्लाट व दुकान देने की एवज में लोगों से पैसा ले रखा है, वहीं दूसरी ओर लोगों से ब्याज पर बहुत मोटी रकम ली हुई है। उन्होंने बताया कि अभी तक की जांच में एस.आर.एस. ग्रुप की 310 कम्पनियों का खुलासा हो चुका है जिसमें 350 से अधिक लोग डायरेक्टर हैं।

जनक गुप्ता के अनुसार पुलिस आयुक्त को सारे दस्तावेज सौंपे जा चुके हैं। इनके साथ-साथ बैंकों से लेन-देन की एक बड़ी सूची भी पुलिस आयुक्त को सौंपी है। उन्होंने बताया कि लगभग 800 से 900 लोग एकजुट हो चुके हैं और बाकी लोग भी संपर्क में आ रहे हैं। 

एस.आर.एस. ग्रुप से लड़ाई लडऩे के लिए सभी ने मिलकर एस.आर.एस. पीड़ित मंच का गठन किया है। एस.आर.एस. के चेयरमैन अनिल जिंदल व उनके प्रमुख प्रतिनिधि संजीव ग्रोवर से बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। इतना ही नहीं कार्यालय में जाने पर भी उनकी तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया।

About ANIL JINDAL
Anil Jindal is registered with Ministry of Corporate Affairs (MCA). Their DIN is 00005585. Following is their current and past directorship holdings.

SRS REAL INFRASTRUCTURE LIMITED
Director
01 November 2007

SRS LIMITED
Wholetime Director
15 January 2007

SRS AUTOMOTIVE COMPONENTS PRIVATE LIMITED
Additional Director
01 December 2017

SRS ENTERTAINMENT LIMITED.
Director
18 November 2009

SRS VALUE BAZAAR LIMITED
Director
19 November 2009

SRS SMART RETAIL LIMITED
Director
01 June 2016

SRS MODERN RETAIL LIMITED
Director
24 May 2013

SRS HOLDINGS INDIA LIMITED
Director
01 April 2012

BTL HOLDING COMPANY LIMITED
Director
01 November 2012

SRS KNOWLEDGE & TECHNOLOGIES PRIVATE LIMITED
Director
01 April 2012

SRS GLOBAL SECURITIES LIMITED
Director
11 June 2009

SRS CINEMAS & ENTERTAINMENT LIMITED
Director
20 May 2013

SRS ENTERTAINMENT INDIA LIMITED
Wholetime Director
01 December 2017

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!