
रिवर्स चार्ज आधार पर टैक्स अदा करने की अनिवार्यता को भी 30 जून तक टालने का फैसला किया गया है। इस दौरान मंत्रियों का एक समूह इसे लागू करने के तरीकों पर विचार करेगा ताकि व्यापारियों और उद्योग जगत को कोई परेशानी न हो। स्रोत पर टैक्स लगाने और कर संग्रह के प्रावधानों को भी 30 जून तक टाल दिया गया है।
इस दौरान केंद्र तथा राज्य सरकारों की लेखा प्रणालियों को जीएसटी नेटवर्क से जोड़ने के तौर-तरीकों पर विचार किया जाएगा जिससे जिन व्यापारियों ने स्रोत पर कर अदा कर दिया है। उन्हें उसका क्रेडिट बिना किसी परेशानी के अपने-आप मिल जाए। श्री जेटली ने बताया कि को आईटी की समस्याओं के कारण हो रही परेशानियों और शिकायतों के निपटान की जिम्मेदारी जीएसटी क्रियान्वयन समिति को सौंपी गई है।