भिंड। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो होली के जश्न का है, जिसमें एक बार बाला डांस कर रही है। इस बार बाला के साथ एक शख्स भी ठुमके लगा रहा है। इस शख्स के बारे में सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि, ये महिला बाल विकास अधिकारी बाबूलाल विश्नोई है। वीडियो में दिख रहा है कि ये शख्स न केवल बार बाला के साथ ठुमके लगा रहा है, बल्कि बार बाला पर नोट न्यौछावर करने के बाद बार बाला को गलत तरीके से छू भी रहा है।
ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो पर फिलहाल विश्नोई की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इस वीडियो के सामने आने से हर कोई हैरान है। बाबूलाल विश्नोई अपनी हरकतों की वजह से हमेशा महिलाओं के निशाने पर रहते है।
भिंड जिले में पद संभालते ही बाबूलाल विश्नोई के गलत व्यवहार की वजह से महिला बाल विकास की जिले भर की सुपरवाइजर आंदोलन पर उतारू हो गई थी। काफी दिनों तक हंगामा भी होता रहा, लेकिन इस बार इस वीडियो की वजह से बाबूलाल विश्नोई फिर से सुर्खियों में आ गए है।
— Bhopal Samachar (@BhopalSamachar) March 5, 2018