
कबीरधाम एसपी लाल उमेद सिंह का कहना है कि, 'बघर्रा गांव में दोस्त की बारात में आए उत्तम साहू ने दोस्त की ही बहन के साथ बालात्कार किया। फिर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी। पूछताछ में आरोपी ने दूल्हे की चचेरी बहन के साथ दुष्कर्म और हत्या करना कबूल किया है। आरोपी वैवाहिक कार्यक्रम से ही अपने दोस्त की बहन पर बुरी नजर रखे हुए था। शादी के दौरान उसके साथ डांस और सेल्फी लगातार ले रहा था।'
नहर में ले जाकर किया रेप और फिर हत्या
एसपी ने कहा कि, 'आरोपी ग्राम रेहुटा, थाना कुंडा निवासी उत्तम साहू है। आरोपी ग्राम खैलटुकरी से बारात में शामिल होकर ग्राम बघर्रा आया था। आरोपी बीती रात बच्ची को बहला फुसलाकर गांव के बाहर ले गया था। यहां उसने दुष्कर्म के बाद लड़की की हत्या की। गुरूवार सुबह लोगों ने खेत में बने सूखे नहर में युवती की अर्धनग्न लाश देखी। सूचना पर परिजन पहुंचे, तो शिनाख्त दुल्हे की बहन के रूप में हुई। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।'
कपड़ों और बाइक पर मिला खून
एसपी ने कहा कि, 'बघर्रा गांव में शादी का कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब बारात लौटने को हुई, तो युवती गायब मिली। संदेह होने पर आरोपी युवक उत्तम की तलाश की गई, क्योंकि वो रात में कई दफा युवती के साथ ही था, लेकिन लोगों को उत्तम भी नहीं मिला। काफी देर खोजबीन के बाद भी न तो युवक का पता चला और न ही बच्ची का और जब आरोपी पकड़ा गया तो उसके कपड़ों पर खून के छींटे पड़े थे, वहीं उसकी बाइक पर भी खून के निशान थे। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। जिसके बाद स्थानीय थाना और क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 376, पाक्सो एक्ट सहित हत्या का मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया है।'
ग्रामीणों में आक्रोश
वहीं वारदात के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है ऐसे में हालात ना बिगड़े इसके लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।